आपको सूचित किया जाता है कि आज 19 मार्च 2021 को हमने आपकी ट्रक HR-XX-XYZ को फरीदाबाद में वेस्ट लेने के लिए XYZ. प्लान था।
लेकिन आपके पास ड्राइवर नहीं होने से हमारा प्लान कैंसिल हो गया और कंपनी का 9 टन मॉल और कुल 1 लाख 21 हजार का नुकसान हो गया!
हरदिन सुबह आपकी गाड़ी साइट से लेट निकलती है और हमारा स्टाफ आपको फ़ोन पे बोलते है की गाड़ी निकालो फिर किसी तरह आपकी गाड़ी निकलती है, इस बात से रोज सुबह हमारे स्टाफ के साथ आपकी बहस भी होती रहती है जो एक व्यापक कदाचार और आपराधिक अपराध को दर्शाती है और आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की आवश्यकता है।
मार्केट में कंपनी का नाम ख़राब हो रहा है, की अच्छी सर्विस नहीं है जिससे कंपनी का नुकसान हो रहा है कस्टमर टूट रहे हैं!
इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है की भविस्य में कंपनी के साथ बने रहने के लिए आपको सभी गाड़ी दिए गए समय से निकालनी चाहिए और कस्टमर के यहाँ समय से पहुचनी चाहिए और स्टाफ के साथ कोई तू तू में में, बहस ना करें!
एग्रीमेंट नियम के अनुसार कंपनी आपके बिल से 150 km रेट ३२. 15 पर काट लेगी आज नुकसान के लिए, आप सुनिश्चित करें की आगे से ऐसा न हो अन्यथा कंपनी XYZ... को ख़राब सर्विस की वजह से हमेसा के लिए बाहर कर सकती हैं!
XHYZ
तारीख 19 मार्च 2021
0 comments:
Post a Comment
Please Subscribe