Friday, January 17, 2020

दोस्तों  आज मैं आपको CNG किट के बारे में जानकारी शेयर करूँगा, जो मैंने अपने Chevrolet Beat में इनस्टॉल करवाया है "नेचुरल CNG फिटमेंट सेंटर" से ब्रांड NAME Digifuel sequential kit जो एक इंटरनेशनल ब्रांड MADE IN ITALY है, और पूरी तरह आटोमेटिक काम करता है और सभी  पेट्रोल कार के लिए सुटेबल है , जिसको इनस्टॉल करवाने के बाद मेरी Chevrolet Beat - १ kg  CNG में २४ से २५ किलोमीटर चल जाती है, जो मेरी कार पेट्रोल में १५-१६ किलोमीटर ही चलती थी, अब वही कार CNG पर २४-२५ किलोमीटर चल रही है, और परफॉरमेंस की बात करू तो बिलकुल वैसे ही पिक अप  है जैसे पेट्रोल में ।

मैं  Digifuel  sequential kit  नेचुरल CNG फिटमेंट सेंटर से बहुत खुश हूँ और उनके सभी स्टाफ भी  अच्छे है एक जो प्रोफेशनल तरीके से CNG KIT इनस्टॉल करते है और उसमे कोई कमी नहीं करते जिससे की आपको उन्हें कुछ कहना पड़े, और बाद में कोई प्रॉब्लम आ भी गयी, तो  बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के तुरंत ठीक करते है जबतक आप संतुस्ट न हो जाये, और बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के CNG आपके RC पे करवा देते है, तो आपभी अगर अपने कार में  CNG किट लगवाने की सोच रहे है तो बिना किसी देरी के NATURAL CNG FITMENT CENTRE जाये और CNG किट लगवाए और अपने पैसे बचाये साथ ही अपने शहर को स्वक्ष बनाने में मदद करें धन्यवाद।


DIGIFUEL CNG KIT नीचे इस प्रकार दिया गया है:-


  1. CNG Sequential Reducer:-
CNG Sequential reducer एक ऐसा डिवाइस है जो गर्मी में स्पार्किंग ,शॉर्टसर्किट , या फिर आग लगने की सम्भावना को कम करने का काम करता है जो बहुत महत्पूर्ण होता है, जो निचे इस प्रकार दिया हुआ है। 


2. Electronic Circuit Unit MMP32:-

ये डिवाइस CNG सिस्टम में ब्रेन का काम करता है , जो सॉफ्टवेयर द्वारा कंप्यूटर से ऑपरेट करके CNG को कार के हिसाब से सेट किया जाता है जिससे कार को बराबर मात्रा में CNG मिल सके और आपकी कार अच्छे से परफॉर्म करे और अच्छा MILAGE निकाल के दे। 




३. Injector Rail 




उंम्मीद करता हु आप सब मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से सहमत होंगे , अगर आपको भी अपनी कार में CNG लगवानी हो तो  नेचुरल CNG फिटमेंट सेंटर से संपर्क कर सकते है AddressS/10, Mehrauli - Badarpur Rd, Block B, Pul Pehlad Pur, New Delhi, Delhi 110044 

या फिर मुझे कॉल कर सकते है मेरा मोबाइल नंबर है 9899777968_NAME_CHANDAN KUMAR YADAV आपकी पूरी सहायता करने के लिए तैयार है धन्यवाद। 





 





Related Posts:

  • Purchase second hand car: स्केन्ड हैंड कार खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें वरना हो सकती है जेल  अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। क्या आपको पता है कि सेकेंड हैंड कार खरीदते समय की गई कुछ गलतियों की वजह से आपको जेल भी हो सकती है? अगर नहीं, तो आपको हमारी यह खबर प… Read More
  • DIGIFUEL CNG KIT INSTALLED BY NATURAL CNG FITMENT दोस्तों  आज मैं आपको CNG किट के बारे में जानकारी शेयर करूँगा, जो मैंने अपने Chevrolet Beat में इनस्टॉल करवाया है "नेचुरल CNG फिटमेंट सेंटर" से ब्रांड NAME Digifuel sequential kit जो एक इंटरनेशनल ब्रा… Read More
  • How to increase ground clearance of CAR like SUV (कार के ग्राउंड क्लेअरन्स कैसे बढ़ाये) आज कल हर कोई SUV मॉडल गाड़ी रखना चाहता है जिसकी ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा हो क्योकि इंडिया में अभी भी बहुत  सी जगहों पर अच्छी सड़क नहीं है, तो कई जगह रोड ब्रेकर इतना बड़ा  है, की हमारे कार के निचले हिस्से में अक्… Read More
  • Tips to learn car driving        Learning self car driving is not a big task basically for whose know bike ridding, if you are already riding bike then it will be help to learning car driving, because you have idea how to work clu… Read More
  • Suitable Car For Ola And Uber आज हम ओला एंड उबेर के बारे में बात करने जा रहे है कौन सी कार ओला और उबर के लिए उपयुक्त होगी एंड प्रॉफिटेबल होगी, जैसा की हमारे आस पास बहुत से लोग ओला एंड उबर में कार अटैच कर रहे है और ये लोगो के लिए बहुत अच्छा विकल… Read More

1 comment:

  1. Thank you for the article very helpful one and yet knowledgeable too. We are cash for used cars company with car removal hand to hand services which are more popular among Australia and top offers are unbeatable among us than any others

    ReplyDelete

Please Subscribe

Categories

Translate Blog

Popular Posts

Blog Archive