Saturday, June 6, 2020

#YOUR DIRECTION IS MORE IMPORTANT                     THEN YOUR SPEED. 

#Burn Your Ego,
                 #Before
                          #It Burns You.




कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है ,

जबकि नाकामयाब लोग लोगो के डर से अपने फैसले बदल देते हैं। 

#कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है ,

उम्मीद मत छोड़ना , कमजोर हमारा वक़्त हो सकता है हम नहीं। हमारा कल आज से बेहतर होगा

Friday, January 17, 2020

दोस्तों  आज मैं आपको CNG किट के बारे में जानकारी शेयर करूँगा, जो मैंने अपने Chevrolet Beat में इनस्टॉल करवाया है "नेचुरल CNG फिटमेंट सेंटर" से ब्रांड NAME Digifuel sequential kit जो एक इंटरनेशनल ब्रांड MADE IN ITALY है, और पूरी तरह आटोमेटिक काम करता है और सभी  पेट्रोल कार के लिए सुटेबल है , जिसको इनस्टॉल करवाने के बाद मेरी Chevrolet Beat - १ kg  CNG में २४ से २५ किलोमीटर चल जाती है, जो मेरी कार पेट्रोल में १५-१६ किलोमीटर ही चलती थी, अब वही कार CNG पर २४-२५ किलोमीटर चल रही है, और परफॉरमेंस की बात करू तो बिलकुल वैसे ही पिक अप  है जैसे पेट्रोल में ।

मैं  Digifuel  sequential kit  नेचुरल CNG फिटमेंट सेंटर से बहुत खुश हूँ और उनके सभी स्टाफ भी  अच्छे है एक जो प्रोफेशनल तरीके से CNG KIT इनस्टॉल करते है और उसमे कोई कमी नहीं करते जिससे की आपको उन्हें कुछ कहना पड़े, और बाद में कोई प्रॉब्लम आ भी गयी, तो  बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के तुरंत ठीक करते है जबतक आप संतुस्ट न हो जाये, और बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के CNG आपके RC पे करवा देते है, तो आपभी अगर अपने कार में  CNG किट लगवाने की सोच रहे है तो बिना किसी देरी के NATURAL CNG FITMENT CENTRE जाये और CNG किट लगवाए और अपने पैसे बचाये साथ ही अपने शहर को स्वक्ष बनाने में मदद करें धन्यवाद।


DIGIFUEL CNG KIT नीचे इस प्रकार दिया गया है:-


  1. CNG Sequential Reducer:-
CNG Sequential reducer एक ऐसा डिवाइस है जो गर्मी में स्पार्किंग ,शॉर्टसर्किट , या फिर आग लगने की सम्भावना को कम करने का काम करता है जो बहुत महत्पूर्ण होता है, जो निचे इस प्रकार दिया हुआ है। 


2. Electronic Circuit Unit MMP32:-

ये डिवाइस CNG सिस्टम में ब्रेन का काम करता है , जो सॉफ्टवेयर द्वारा कंप्यूटर से ऑपरेट करके CNG को कार के हिसाब से सेट किया जाता है जिससे कार को बराबर मात्रा में CNG मिल सके और आपकी कार अच्छे से परफॉर्म करे और अच्छा MILAGE निकाल के दे। 




३. Injector Rail 




उंम्मीद करता हु आप सब मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से सहमत होंगे , अगर आपको भी अपनी कार में CNG लगवानी हो तो  नेचुरल CNG फिटमेंट सेंटर से संपर्क कर सकते है AddressS/10, Mehrauli - Badarpur Rd, Block B, Pul Pehlad Pur, New Delhi, Delhi 110044 

या फिर मुझे कॉल कर सकते है मेरा मोबाइल नंबर है 9899777968_NAME_CHANDAN KUMAR YADAV आपकी पूरी सहायता करने के लिए तैयार है धन्यवाद। 





 





Monday, June 10, 2019



हेलो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है २०१९ किन बेस्ट suv Cars के बारे तो आइये जानते है कार और उनके  फीचर्स। 


  १ Hyundai Venue:हुंडई वेन्यू अभी अभी लॉन्च हुई है और बहुत तेजी से अपनी मार्किट बना रही है आइये हम बता रहे है क्या है हुंडई वेन्यू की खासियत,

Photo of Hyundai Venue
आईए बात करते है इस गाड़ी की माइलेज के बारे में ये गाड़ी प्रट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है और पेट्रोल पे 17 की माइलेज दे रही है और डीज़ल पे २३ की माइलेज दे रही है ये ४ सिलेंडर की कार है बाकी और डिटेल्स निचे दिया गया है। 

Specifications Summary of Venue

Mileage (ARAI) kmpl:17 Kmpl to 23 Kmpl
Gear Box:7-Speed
Fuel Type:Petrol / Diesel
Transmission:Manual / Automatic
Length Width Height:3995*1770*1605
Seating Capacity:5
Boot Space:350 L
Engine Displacement:998 CC / 1396 CC










३ Hyundai Creta:

Photo of Hyundai Creta
 हुंडई क्रेटा भी मार्केट में बहुत फेमस है और SUV लवर्स को बहुत पसंद आ रही है एंड सिक्योरिटी के मामले में भी बहुत दमदार है इसलिए ये हुंडई की क्रेटा बहुत अच्छी मार्किट पकड़ी हुई है और ये कार पेट्रोल एंड डीज़ल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। पेट्रोल 14 kmpl एंड डीज़ल 22 kmpl है। 


Specifications Summary of Creta

Mileage (ARAI) kmpl:14 Kmpl to 22 Kmpl
Gear Box:6 Speed
Fuel Type:Petrol / Diesel
Transmission:Manual / Automatic
Length Width Height:4270*1780*1665
Seating Capacity:5
Boot Space:400-litres
Engine Displacement:1396 CC / 1591 CC

4  Maruti Suzuki Vitara Brezza

Photo of Maruti Vitara Brezza
     मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा ये कार SUV लवर्स को बहुत पसंद आ रही है और इसकी लुकिंग भी दमदार है, रोड पे ये कार बहुत देखने को मिलती है, और ये कार केवल डीज़ल वेरिएंट में उपलब्ध है, एंड मार्किट में इसकी बहुत अच्छी पकड़ हैं। और डीज़ल के साथ 24 KMPL है। 

Specifications Summary of Vitara Brezza

Mileage (ARAI) kmpl:24 Kmpl
Gear Box:5 Speed
Fuel Type:Diesel
Transmission:Manual / Automatic
Length Width Height:3995*1790*1640
Seating Capacity:5
Rear Shoulder Room:1400mm
Boot Space:328-litres


धन्यबाद दोस्तों, अगर आप लोगो के ये मेरा पोस्ट अच्छा लगे तो जरूर कमेंट बॉक्स में हमे बताये, ताकि हम ऐसे पोस्ट आप लोगो तक पंहुचा सकूँ। 





Saturday, June 8, 2019

Image result for OLA/UBER CAR


आज हम ओला एंड उबेर के बारे में बात करने जा रहे है कौन सी कार ओला और उबर के लिए उपयुक्त होगी एंड प्रॉफिटेबल होगी, जैसा की हमारे आस पास बहुत से लोग ओला एंड उबर में कार अटैच कर रहे है और ये लोगो के लिए बहुत अच्छा विकल्प है पैसा कमाने का बिना किसी के अंडर में नौकरी किये, इसको करने के लिये आपके पास एक पीले रंग की नंबर प्लेट वाली कमर्शियल कार होनी चाहिए एंड कमर्सिअल ड्राइविंग लायसेन्स और आप आसानी से ओला एंड उबर के ऑफिस जाकर उनकी फॉर्मलिटीज पूरी करके अटैच एंड अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है एंड खुद के बॉस बन कर अच्छा खासा कमा सकते है.


Which CAR profitable for OLA/UBER ( कौन सी कार OLA / UBER के लिए लाभदायक है)


हम आपको कुछ ऐसे कारो के बारे में जानकारी देने जा रहे है OLA/UBER के लिए लाभदायक हैं। 

१. MARUTI SUZUKI WAGON R (मारुती सुजुकी वैगन आर')


Image result for OLA/UBER MARUTI SUZUKI WAGON R CAR

हमने अपने लिस्ट में सबसे पहले नई मोडल ''मारुती सुजुकी वैगन'' आर'' को सेलेक्ट किया है आए हम आपको बताते है ये कार क्यों प्रॉफिटेबल होगी। 

  ये कार  सबसे पॉपुलर करो में से एक है क्योकि इसकी सर्विस बहुत सस्ती और MILAGE भी बहुत अच्छा है एंड दिल्ली,मुंबई , जैसी शहर में ये ज्यादा चलती है और ''नई वैगन आर'' में स्पेस ज्यादा होने से पैसेंजर्स  बहुत कम्फ़र्टेबल फील करते है इसलिए बुकिंग ज्यादा मिलती है। 

 २. Celerio Maruti Suzuki (सेलेरिओ मारुती सुजुकी)


Image result for celerio suzuki ola uber

   सेलेरिओ भी बहुत अच्छी कारों में से एक कार है क्योकि इसमें ऑटोमेटिक गियर के साथ अच्छी स्पेस होती है जिससे पैसेंजर्स सीट पर बैठते समय बहुत आराम एंड कम्फ़र्टेबल फील करते है और अच्छा रेटिंग देते है इसलिए लोग सेलेरिओ को भी ज्यादा प्रिफरेंस देते है बुकिंग टाइम पे।

इसके अलावा और भी बहुत सही कारे चल रही है मार्किट में  जैसे डटसन गो , eatika , xcent , सिफ्ट डिजायर ,etc और लोग अक्च्छा खासा प्रॉफिट भी कमा रहे हैं अगर आपभी ऐसे ही बिज़नेस के बारे में सोच रहे है तो ये आपके लिए भी एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। 


अगर ये जानकारी आप लोगो को अच्छी लगी तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताये लाइक करें। ताकि हम आपके लिए ऐसी और भी जानकारी दे सकू।  इसके अलावा अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो भी हमे जरूर बताये।  धन्यवाद। 

   





Categories

Translate Blog

Popular Posts

Blog Archive