दोस्तों आज मैं आपको CNG किट के बारे में जानकारी शेयर करूँगा, जो मैंने अपने Chevrolet Beat में इनस्टॉल करवाया है "नेचुरल CNG फिटमेंट सेंटर" से ब्रांड NAME Digifuel sequential kit जो एक इंटरनेशनल ब्रांड MADE IN ITALY है, और पूरी तरह आटोमेटिक काम करता है और सभी पेट्रोल कार के लिए सुटेबल है , जिसको इनस्टॉल करवाने के बाद मेरी Chevrolet Beat - १ kg CNG में २४ से २५ किलोमीटर चल जाती है, जो मेरी कार पेट्रोल में १५-१६ किलोमीटर ही चलती थी, अब वही कार CNG पर २४-२५ किलोमीटर चल रही है, और परफॉरमेंस की बात करू तो बिलकुल वैसे ही पिक अप है जैसे पेट्रोल में ।
मैं Digifuel sequential kit नेचुरल CNG फिटमेंट सेंटर से बहुत खुश हूँ और उनके सभी स्टाफ भी अच्छे है एक जो प्रोफेशनल तरीके से CNG KIT इनस्टॉल करते है और उसमे कोई कमी नहीं करते जिससे की आपको उन्हें कुछ कहना पड़े, और बाद में कोई प्रॉब्लम आ भी गयी, तो बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के तुरंत ठीक करते है जबतक आप संतुस्ट न हो जाये, और बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के CNG आपके RC पे करवा देते है, तो आपभी अगर अपने कार में CNG किट लगवाने की सोच रहे है तो बिना किसी देरी के NATURAL CNG FITMENT CENTRE जाये और CNG किट लगवाए और अपने पैसे बचाये साथ ही अपने शहर को स्वक्ष बनाने में मदद करें धन्यवाद।
मैं Digifuel sequential kit नेचुरल CNG फिटमेंट सेंटर से बहुत खुश हूँ और उनके सभी स्टाफ भी अच्छे है एक जो प्रोफेशनल तरीके से CNG KIT इनस्टॉल करते है और उसमे कोई कमी नहीं करते जिससे की आपको उन्हें कुछ कहना पड़े, और बाद में कोई प्रॉब्लम आ भी गयी, तो बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के तुरंत ठीक करते है जबतक आप संतुस्ट न हो जाये, और बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के CNG आपके RC पे करवा देते है, तो आपभी अगर अपने कार में CNG किट लगवाने की सोच रहे है तो बिना किसी देरी के NATURAL CNG FITMENT CENTRE जाये और CNG किट लगवाए और अपने पैसे बचाये साथ ही अपने शहर को स्वक्ष बनाने में मदद करें धन्यवाद।